Home छत्तीसगढ़ CG: राज्योत्सव 2025 का आयोजन 2, 3 एवं 4 नवम्बर 2025 को...

CG: राज्योत्सव 2025 का आयोजन 2, 3 एवं 4 नवम्बर 2025 को म्यूनिसिपल स्कूल में किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे।

3
0

राजनांदगांव । राज्योत्सव 2025 का आयोजन 2, 3 एवं 4 नवम्बर 2025 को सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (म्यूनिसिपल स्कूल मैदान) राजनांदगांव में किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम अुनसार 2 नवम्बर 2025 को मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव श्री संतोष पाण्डेय करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू, विधायक खुज्जी श्री भोलाराम साहू, विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, महापौर नगर पालिक निगम राजनांदगांव श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल श्री नीलू शर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल श्री योगेश दत्त मिश्रा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर, समाजसेवी श्री कोमल सिंह राजपूत एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। राज्योत्सव 2025 के अवसर पर प्रथम दिवस 2 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे से विभिन्न विकास विभाग की विभागीय महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

विभागीय स्टॉलों के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

इसी दिन शाम 6 बजे से शाम 6.15 बजे तक मुख्य अतिथि का आगमन होगा एवं उनके द्वारा विभागीय विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा। शाम 6.15 बजे से शाम 6.30 बजे तक मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन एवं दीप प्रज्वलन किया जाएगा। शाम 6.30 बजे से शाम 7 बजे तक अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन होगा। शाम 7 बजे से शाम 7.30 बजे तक विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत शाम 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक लोक गायिका आरू साहू द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।

राज्योत्सव 2025 के अवसर पर 3 एवं 4 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे से विभिन्न विकास विभाग की विभागीय महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा तथा शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।