राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत विकास निधि अंतर्गत छुरिया विकासखंड के तीन ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 15 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत ग्राम भोलापुर के वार्ड नंबर 2 में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 3 लाख रूपए, ग्राम हालेकोसा में पूर्व माध्यमिक शाला के कलामंच में शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए एवं ग्राम भण्डारपुर में शीतला मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 4 शेड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए है।



