छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव में VVIP ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना की मौत हो गई. जिस पर CM विष्णु देव साय ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि-सरकार इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के साथ है.
प्रधान आरक्षक की मौत पर CM साय ने जताया शोक
प्रधान आरक्षक की मौत पर शोक जताते हुए CM विष्णु देव साय ने ट्वीट कर कहा कि, आज नया रायपुर में वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. मैंने उनकी बिटिया अनामिका से दूरभाष पर बात कर सांत्वना व्यक्त की है. सरकार इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.



