Home छत्तीसगढ़ रैम्प योजना अंतर्गत जेम पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न...

रैम्प योजना अंतर्गत जेम पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न एमएसएमई को डिजिटल व्यवसाय एवं सहकारी खरीदी की दी गई जानकारी…

6
0

राजनांदगांव। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूहों (एसएचजी) एवं पारंपरिक कारीगरों को सरकारी मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल से जोडऩे तथा उनके उत्पादों की पहुंच राष्ट्रीय बाजार तक बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभाकक्ष राजनांदगाव में रैम्प योजना अंतर्गत एक दिवसीय जेम पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि जेम पोर्टल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों और सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खरीदी प्रणाली से जोड़ा जा सकता है, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी तथा स्थानीय उद्यमियों को स्थायी बाजार मिलेगा।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री सानू वर्गीस ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की खरीदी अब जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है।

उद्यमियों और संस्थाओं के लिए इस प्लेटफॉर्म की समझ विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। प्रबंधक श्री सतविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि रैम्प योजना अंतर्गत एमएसएमई को प्रतिस्पर्धी बनाने जिले में उद्यमिता संवर्धन, डिजिटल मार्केटिंग एवं वित्तीय पहुंच से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है। गवर्नमेंट मार्केटप्लेस (जेम) रायपुर के मास्टर ट्रेनर श्री राकेश तिवारी ने प्रतिभागियों को पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया, निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलॉग निर्माण, मूल्य निर्धारण, ऑर्डर निष्पादन तथा एमएसएमई इकाइयों के लिए उपलब्ध लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से जेम पोर्टल पर उत्पाद अपलोड एवं खरीदी प्रक्रिया भी प्रदर्शित की। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, महिला उद्यमी, स्वसहायता समूह सदस्य, पारंपरिक कारीगर सुकमा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी उपस्थित थे।