Home समाचार “Gold Rate Today 4 November: सरपट भाग रहा सोना!, आज इस शहर...

“Gold Rate Today 4 November: सरपट भाग रहा सोना!, आज इस शहर में 74,016 रुपये मिल रहा 8 ग्राम सोना, जानिए आपके शहर में क्या है भाव?”

4
0

घरेलू बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। लगातार दूसरे दिन गोल्ड के भाव ऊपर चढ़े हैं, जबकि चांदी की चमक भी बढ़ी है।

हालांकि डॉलर की मजबूती और फेडरल रिजर्व के सख्त रुख ने सोने की रफ्तार को सीमित रखा है।

राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 10 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड भी 10 रुपये महंगा हुआ है। पिछले दो दिनों में 24 कैरेट गोल्ड 180 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड 160 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुका है। यानी पिछले एक हफ्ते की स्थिरता के बाद अब सोना लगातार चढ़ाव दिखा रहा है। दिल्ली में आज 18 कैरेट के सोने की कीमत 74,016 रुपये प्रति 8 ग्राम बिक रहा है।

सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी लौटी है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन चांदी महंगी हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद पिछले दो दिनों में प्रति किलोग्राम 2,100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 4 नवंबर को दिल्ली में चांदी 1,54,100 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है, जो कल के मुकाबले 100 रुपये ज्यादा है।

अन्य महानगरों में भी भाव लगभग यही रहे। मुंबई और कोलकाता में चांदी 1,54,100 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में सबसे ऊंचा भाव 1,68,100 रुपये प्रति किलो हो गया है।

कहां तक जा सकते हैं गोल्ड और सिल्वर के भाव?

विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल डॉलर की मजबूती सोने की तेजी को सीमित कर रही है, लेकिन दीर्घकाल में रुझान सकारात्मक बना हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोना 3,920 डॉलर – 4,060 डॉलर प्रति औंस (लगभग 1.19 – 1.22 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम) के बीच स्थिर रह सकता है। चांदी 46 डॉलर – 49 डॉलर प्रति औंस (करीब 1.4 – 1.5 लाख रुपये प्रति किलो) के दायरे में बनी रह सकती है। यदि ये स्तर टूटते हैं, तो दोनों में 3-5% तक की नई तेजी देखने को मिल सकती है।