Home छत्तीसगढ़ Raipur Air Show: रायपुर में सूर्यकिरण टीम का तूफानी प्रदर्शन, आसमान में...

Raipur Air Show: रायपुर में सूर्यकिरण टीम का तूफानी प्रदर्शन, आसमान में दिखा तिरंगा, उमड़ा जनसैलाब…

4
0

रायपुर: राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में बुधवार को सूर्य किरण एयरो बोटिक डिस्प्ले का आयोजन हुआ। एयरोबेटिक टीम ने आसमान में रोमांचक करतब दिखाए। हजारों लोग इसे देखने पहुंचे।

आपकों बता दें कि ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व किया, जबकि स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, टीम का हिस्सा रहे। गौरव ने कहा कि यह शो उनके लिए बेहद खास रहा। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली और दर्शकों को हर करतब की जानकारी दी।

Suryakiran Show वायु सेना के जाबाजों ने अद्भुत करतब

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, डिप्टी CM विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, लक्ष्मी रजवाड़े, टंकराम वर्मा, राजेश अग्रवाल, BJP अध्यक्ष किरणदेव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा वायु सेना के जाबाजों ने अद्भुत करतब दिखाई। हर पल रोमांच से भर देना वाला था।। हम वायुसेना को सैल्यूट करते है। हमारे लिए और गर्व की बात रही इस टीम में छत्तीसगढ़ का बेटा गौरव पटेल भी शामिल रहा।