Home छत्तीसगढ़ वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी का संबोधन, सीएम विष्णुदेव...

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी का संबोधन, सीएम विष्णुदेव साय जुड़े वर्चुअली, खास मुद्दे पर की बात…

6
0

पूरे देश में आज ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ भव्य रूप से मनाई जा रही है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी संकल्प के भाव से सराबोर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

रायपुरपूरे देश में आज ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ भव्य रूप से मनाई जा रही है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी संकल्प के भाव से सराबोर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के पांचों संभागों में देशभक्ति की लहर देखने को मिल रही है।

पीएम मोदी के इस आयोजन से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रालय से वर्चुअल माध्यम से जुड़े, वहीं प्रदेश के कई मंत्री और सांसद भी अलग-अलग जिलों में आयोजित समारोहों में मौजूद रहे। रायपुर में कार्यक्रम का मुख्य आयोजन सरदार बलबीर जुनेजा इनडोर स्टेडियम में हुआ, जहां ‘वंदे मातरम्’ की गूंज और तिरंगे के रंगों में रंगा माहौल लोगों को भावविभोर कर गया। मुख्यमंत्री साय ने अपने वर्चुअल संदेश में कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी आत्मा की आवाज़ है। यह गीत हमें स्वदेशी भावना, त्याग और एकता का संदेश देता है।”

इस अवसर पर प्रदेशभर में ‘आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी संकल्प’ विषय पर विविध सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूलों और कॉलेजों में देशभक्ति गीत प्रतियोगिताएं, वंदे मातरम् समूह गान और चित्रकला प्रदर्शनियां आयोजित की गईं।प्रदेश के पांचों संभागों में भी संस्मरणोत्सव का आयोजन किया गया।जगदलपुर में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप,बिलासपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू,अंबिकापुर में कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल,और दुर्ग में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कार्यक्रमों में शिरकत की।