Home राजनीति ‘पहले चरण की वोटिंग से साफ, फिर लौटेगी एनडीए सरकार’, औरंगाबाद की...

‘पहले चरण की वोटिंग से साफ, फिर लौटेगी एनडीए सरकार’, औरंगाबाद की रैली में बोले PM मोदी…

7
0

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को औरंगाबाद में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। यह उनकी पहले चरण के मतदान के बाद की पहली चुनावी रैली थी।

पीएम मोदी ने जोश भरे अंदाज में कहा कि बिहार ने इस बार फिर सुशासन और विकास की सरकार चुनने का मन बना लिया है।

पहले चरण की वोटिंग ने बता दिया रुझान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में लगभग 64.46 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो जनता के उत्साह को दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोगों ने एक बार फिर विकास के पक्ष में वोट किया है। यह साफ संकेत है कि राज्य में एनडीए की सरकार ही बनेगी।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के युवाओं ने आरजेडी के झूठे वादों को ठुकरा दिया है और अब जनता ‘नरेंद्र-नीतीश’ की जोड़ी के भरोसे पर विकास का रास्ता चुन रही है।

डबल इंजन सरकार से तेज हुआ विकास

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए पहले से तीन गुना अधिक फंड मुहैया कराया है। उन्होंने कहा, ‘आज बिहार के हर जिले में सड़कें बन रही हैं, पुल और रेलवे ट्रैक का विस्तार हो रहा है, नए अस्पताल और कॉलेज खुल रहे हैं। यह डबल इंजन की सरकार का असर है।’

जनता का भरोसा ही हमारी ताकत

मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू की हैं किसानों के लिए राहत, युवाओं के लिए रोजगार, और महिलाओं के लिए सशक्तिकरण। उन्होंने कहा कि जनता का यह भरोसा ही आने वाले चरणों में एनडीए की जीत को और मजबूत करेगा।