Home छत्तीसगढ़ वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी...

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ का जिले के सभी स्कूलों में हुआ आयोजन…

5
0

राजनांदगांव। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में किया गया। इस दौरान देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रीय चेतना की भावना को संजोए हुए सभी ने वंदे मातरम् राष्ट्रगीत का गायन भी किया। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर 4 चरणों में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) और चतुर्थ चरण 1 से 7 नवम्बर 2026 तक चलेगा। इस दौरान राज्य के सभी जिलों, जनपदों, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों एवं सामाजिक संगठनों में राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, पीएमश्री सहायक नोडल एपीसी श्री आदर्श वासनिक, श्री मनोज मरकाम, श्री प्रशांत बंजारे सहित विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।