रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग के आदेशानुसार वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 07 नवम्बर 2025 को देशभर में “वंदे मातरम्” आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चअल रूप से दिल्ली से किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर कार्यालय में सचिव श्रीमती पुष्पा साहू (आईएएस), उपसचिव डॉ. बी. रघु, प्रभारी उपसचिव (प्रशासनिक) श्रीमती प्रीति शुक्ला, पंजीयक श्री बी.के. राज, सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार साहू, श्रीमती मनीषी सिंह, श्रीमती शिवा सोमवंशी, श्रीमती अलका जैन, कक्ष अधिकारी संतराम ध्रुव, सहायक सचिव श्री राजेन्द्र कुमार सोंधिया, श्री अशोक बोरकर सहित अधिकारी एवं कर्मचारयिों ने सभा कक्ष में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक संबोधन के पश्चात् मण्डल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया एवं इसे ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया गया। वंदे मातरम् का सामूहिक गान अपलोड करते ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर को इस उपलब्धि पर प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।



