Home समाचार NMDC Plant Fraud: कोयला सप्लाई के नाम पर स्टील प्लांट के साथ...

NMDC Plant Fraud: कोयला सप्लाई के नाम पर स्टील प्लांट के साथ बड़ा फ्रॉड, नाम और पता देखकर उड़े अफसरों के होश…

11
0

बस्तर: बैंक ने ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी और न्यूयॉर्क बैंक की सतर्कता से फिलहाल एनएमडीसी के 120 करोड रुपए होल्ड हो गए। लेकिन बड़ी कंपनी में इस तरह के कोल घोटाले के रैकेट का अंदेशा गहरा गया है।

जिले में स्टील उत्पादन के लिए तैयार एनएमडीसी स्टील प्लांट में कोल खरीदी के नाम पर गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। एनएमडीसी स्टील प्लांट में कोल की आवश्यकता लौह अयस्क को पिघलाने में पड़ती है, यह कोल विशेष गुणवत्ता का होता है और इसे विशेष तौर पर विदेश से मंगवाया जाता है। ठगों ने कोल सप्लाई के नाम पर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया।

दरअसल प्लांट प्रबंधन में भी मेल पर एक फर्जी अमेरिकी कंपनी से कोल बेचने का प्रस्ताव लिया था। नगरनार स्टील प्लांट प्रबंधन यह प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया और सारी प्रक्रिया ईमेल के जरिए पूरी की गई। इसके बाद अमेरिका की फर्जी कंपनी ने 120 करोड़ रुपए का भुगतान करने को कहा। अधिकारियों ने अमेरिकी कंपनी के खाते में 120 करोड रुपए डाल भी दिए। लेकिन ट्रांजेक्शन पूरा करने के दौरान न्यूयार्क बैंक को विदेशी कंपनी के रिकॉर्ड पर शक हुआ जिसमें नाम और एड्रेस अलग-अलग जगह प्रदर्शित हो रहे थे।

इसके आधार पर बैंक ने ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी और न्यूयॉर्क बैंक की सतर्कता से फिलहाल एनएमडीसी के 120 करोड रुपए होल्ड हो गए। लेकिन बड़ी कंपनी में इस तरह के कोल घोटाले के रैकेट का अंदेशा गहरा गया है। शिकायत के आधार पर एनएमडीसी ने अपने तीन अधिकारियों पर प्रारंभिक कार्रवाई की है और मामले में जांच शुरू कर दी है। वही एसबीआई ने भी ट्रांजैक्शन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अपने एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।