रायपुर: अमित बघेल ने सिंधी हिंदू समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल, जो वरुण देवता के अवतार माने जाते हैं, के प्रति अत्यंत असंवेदनशील और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी अब जल्द हो सकेगी। रायपुर पुलिस ने अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल ऑपरेशन लॉन्च किया है। फिलहाल अमित बघेल फरार हैं। फिलहाल अमित बघेल फरार हैं।
अमित बघेल के खिलाफ रायपुर कोतवाली और देवेंद्र नगर थाने में जातीय घृणा फैलाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जबकि प्रदेश के कई जिलों में उसके खिलाफ लिखित शिकायतें भी सौंपी गई हैं। पुलिस ने अमित बघेल को गिरफ्तार करने के लिए उसके निवास स्थान चंद्राकर भवन में दबिश दी थी। इसके अलावा, बघेल के नजदीकियों के घरों में भी पुलिस की टीमें पहुंची थीं।
सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि अमित बघेल के बयान से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के लोगों में भी भारी नाराजगी है। बीते गुरुवार को डिंडोरी जिले में सिंधी समाज के लोगों ने डिंडोरी कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर, हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सिंधी समाज को “पाकिस्तानी” कहकर संबोधित किया।
इस आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने देखा और सुना। यह टिप्पणी सिंधी समाज की धार्मिक आस्था को गंभीर ठेस पहुँचाने वाली है, जिससे भारत के समस्त सिंधी नागरिक आहत हुए हैं और समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
डिंडोरी में हुए प्रदर्शन के बाद नरसिंहपुर जिले में भी पूज्य पंचायत सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। सिंधी समाज ने शुक्रवार, 7 नवंबर को राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर देवंती परते को ज्ञापन सौंपा।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल एवं अन्य राष्ट्रनायकों के प्रति की गई अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया। साथ ही, ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
दरअसल, पिछले महीने 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने एक बयान दिया था। अमित बघेल ने सिंधी हिंदू समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल, जो वरुण देवता के अवतार माने जाते हैं, के प्रति अत्यंत असंवेदनशील और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
इसके साथ ही, उन्होंने अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन, स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे देश के महान राष्ट्रनायकों के प्रति भी अनुचित टिप्पणी की थी।
अमित बघेल की इन्हीं टिप्पणियों के बाद से अग्रवाल और सिंधी समाज उद्वेलित है। छत्तीसगढ़ में अग्रवाल और सिंधी समाज लगातार अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। समाज के लोगों ने अलग-अलग जिलों के थानों में अमित बघेल की शिकायत करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।



