Home देश छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाएगी देश की ये दिग्गज कंपनी, एक साथ कई...

छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाएगी देश की ये दिग्गज कंपनी, एक साथ कई युवाओं को मिलेगा रोजगार…

6
0

अहमदाबाद: अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान देश के प्रतिष्ठित उद्योग समूह वाडीलाल ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में निवेश की गहरी रुचि व्यक्त की है। समूह के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर राज्य में आइसक्रीम, फ्रोजन फूड और अन्य प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्माण की इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।

गांधी ने बताया कि वाडीलाल ग्रुप अब तक पश्चिमी और उत्तरी भारत में सफल संचालन कर रहा है और अब कंपनी का ध्यान पूर्वी भारत, विशेषकर छत्तीसगढ़ पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकसित हो रहे औद्योगिक माहौल और बढ़ती उपभोक्ता मांग के चलते यह क्षेत्र निवेश के लिए अत्यंत उपयुक्त है।

मुख्यमंत्री साय ने वाडीलाल ग्रुप के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग, प्रोत्साहन और सुगम प्रक्रियाएँ उपलब्ध कराएगी, ताकि उद्योगों की स्थापना शीघ्र और सुचारु रूप से हो सके।