राजनांदगांव। देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भावना एवं एकता को अभिव्यक्त करते हुए 12 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में एक भारत, आत्मनिर्भर भारत-जिला स्तरीय पदयात्रा (यूनिटी मार्च) का आयोजन किया गया है। युनिटी मार्च में जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों सहित नगरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।



