Home समाचार “Delhi Blast: भूटान यात्रा से लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे...

“Delhi Blast: भूटान यात्रा से लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल, दिल्ली धमाकों के घायलों से की मुलाकात”

5
0

दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट की घटना में कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. जिसके बाद पीएम मोदी भूटान की यात्रा से लौटते ही सीधे घायलों का हालचाल लेने के लिए एलएनजीपी अस्पताल पहुंच गए.

जहां पर पीएम मोदी ने दिल्ली धमाकों में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके प‌रिजनों से भी मुलाकात की.

सूत्रों की माने तो एनआईए के अधिकारी भी एलएनजीपी अस्पताल जाएंगे. बताते चलें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस घटना की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने दिल्ली ब्लास्ट की जांच के लिए ‘स्पेशल 10’ अधिकारियों की टीम तैयार की है, जिसमें आईजी, दो डीआईजी और 3 एसपी होंगे. बाकी डीएसपी स्तर के अधिकारी इस टीम में शामिल हैं. दिल्ली ब्लास्ट मामले को लेकर बुधवार को एनआईए के डीजी और आईबी चीफ की बैठक भी हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए थे.वहां भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के जन्मदिन समारोह में शरीक हुए थे.