बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. पूरे राज्य में निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिकॉर्ड पांचवां कार्यकाल हासिल कर पाएंगे.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य के 38 जिलों में बनाए गए कुल 46 काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव में 7.45 करोड़ मतदाताओं ने 2,616 उम्मीदवारों का भाग्य तय किया था.
लगभग सभी एग्जिट पोल ने जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी के गठबंधन एनडीए की बड़ी जीत का अनुमान लगाया है. तेजस्वी यादव ने इन अनुमानों को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन बड़ी बहुमत से सरकार बनाएगा. एनडीए में जनता दल-यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.
वहीं, महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) शामिल हैं. दोनों गठबंधनों की ओर से मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, आरजेडी के तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार शामिल हैं.
आज उपचुनाव के नतीजे भी घोषित हो रहे हैं. 8 सीटों पर वोट डाले गए थे.



