Home समाचार करणी सेना 7 दिसंबर को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी…

करणी सेना 7 दिसंबर को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी…

2
0

रायपुर: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर छत्तीसगढ़ पुलिस को खुली धमकी दी है। शेखावत ने अपनी पोस्ट में कहा कि यदि करणी सेना के किसी भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता पर झूठी FIR दर्ज की गई तो इसके अंजाम ऐतिहासिक होंगे।

शेखावत ने अपने बयान में दोहराया कि करणी सेना 7 दिसंबर को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी, जिसे क्षत्रिय स्वाभिमान न्याय पंचायत” नाम दिया गया है। इससे पहले शेखावत के बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रायपुर पुलिस ने उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते शुक्रवार, इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने पुरानी बस्ती थाने में शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 224, 296 और 351 के तहत मामला दर्ज किया है।

शेखावत ने अपने हालिया पोस्ट में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने करणी सेना को गिरोह कहा है। शेखावत ने सोशल मीडिया पर गृहमंत्री के फोन नंबर भी सार्वजनिक किए और समर्थकों से उन्हें फोन कर करणी सेना को गिरोह कहने का कारण पूछने की अपील की।

शेखावत ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि यह महाशय गृहमंत्री हैं और हमारी माँ करणी की सेना को गिरोह बता रहे हैं। देशभर के करणी सैनिक इन्हें फोन कर पूछें कि यह शब्द क्यों इस्तेमाल किया। वक्त आने पर करणी सेना लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी। करणी सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच बढ़ते टकराव के चलते राज्य का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।