– पति-पत्नी एक साथ प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जा रहे दर्शनार्थियों में खुशी हुई दोगुनी
– जिले के श्रद्धालुओं को कराया जा रहा प्रभु श्री राम के दर्शन
– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद
राजनांदगांव। शासन की महती योजना श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत जिले के नागरिक एवं बुजुर्ग श्रद्धालु अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर रहे हैं। श्री रामलला दर्शन के लिए जिले के बुजुर्ग श्रद्धालुओं का दल प्रतिमाह अयोध्या जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन तीर्थयात्री विशेष ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए।
अयोध्या धाम की यात्रा के लिए तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन में बैठे छुरिया विकासखंड के ग्राम खोभा निवासी श्री शिवनंदन सिन्हा और उनकी पत्नी श्रीमती मालती सिन्हा ने बताया कि कभी सोचे नहीं थे कि उन्हें अयोध्या धाम में श्री रामलला दर्शन के लिए एक साथ दर्शन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की महती योजना श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना से सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। श्री शिवनंदन ने कहा कि शासन की श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना बहुत सुन्दर योजना है। अयोध्या धाम जाने के लिए हर व्यक्ति नहीं जा पाते हैं। मन में इच्छा बन कर रह जाती है। राज्य शासन की श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना से नागरिकों को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दर्शन करना आसान हो गया है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इसी तरह छुरिया विकासखंड के ग्राम शिकारीमहका निवासी श्री अटोईराम और पत्नी श्रीमती संतरी बाई, ग्राम लाममेटा निवासी श्री गोवर्धन लाल साहू एवं पत्नी श्रीमती सविता बाई एक साथ अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शासन की महती योजना श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना बहुत अच्छी योजना है। उन्होंने कहा कि एक साथ प्रभु श्री राम के दर्शन करने की बहुत इच्छा थी। इस योजना से प्रभु श्री राम के दर्शन करने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर किए। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को योजना शुरू करने के लिए आभार और धन्यवाद दिया।



