Home छत्तीसगढ़ किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी

किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी

6
0

जिले के 1 लाख 3 हजार 203 किसानों को 20 करोड़ 64 लाख रूपए का आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किसानों को राशि हस्तांतरित

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोयम्बटूर तमिलनाडु से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 3 हजार 203 किसानों को 20 करोड़ 64 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया। सांसद श्री संतोष पाण्डेय कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने किसानों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर उत्पादन में वृद्धि के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव और समाजसेवी श्री कोमल सिंह राजपूत ने भी किसानों को आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए खेती करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी।

उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने विभागीय योजनायों एवं रबी फसल में धान के बदले अन्य दलहन एवं तिलहन फसल लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाकर कृषकों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विभागीय जानकारी एवं कृषकोन्मुखी योजनाओं के संबंध में कृषकों को संबोधित किया। प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री आशीष गौरव शुक्ला द्वारा केन्द्र की गतिविधियों एवं प्राकृतिक खेती के संबंध में किसानों को जागरूक किया गया। उद्यानिकी विभाग राजनांदगांव के श्री मेहरा, लीड बैंक मैंनेजर श्री मुनीश शर्मा, पशुधन विकास विभाग के श्रीमती ममता मेश्राम एवं मत्स्य पालन विभाग से डॉ वर्तिका ठाकुर ने किसानों को विभागीय जानकारी दी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती जागृति यदु, सांसद प्रतिनिधि श्री बिशेसर दास साहू, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती देेव कुमारी साहू, सदस्य जिला पंचायत श्री गोपाल सिंह भूआर्य, सभापति कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत श्रीमती पूर्णिमा साहू, सरपंच श्री सुग्रीव साहू सहित कार्यक्रम में जिले के लगभग 400 से 500 किसान उपस्थित थे।