श्रीलंका इस समय बहुत मुश्किल समय से गुज़र रहा है। कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने देश के बड़े हिस्से को पानी में डुबो दिया है। बाढ़ और लैंडस्लाइड ने रोज़मर्रा की ज़िंदगी को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है।
ताज़ा सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है, और 600 से ज़्यादा घरों को बहुत नुकसान हुआ है। श्रीलंका में बाढ़ की वजह से 60 लोग लापता हैं। अल जज़ीरा के मुताबिक, श्रीलंका के बीच के पहाड़ी इलाकों में हालात सबसे ज़्यादा खराब बताए जा रहे हैं। चाय उगाने वाले इलाकों जैसे बादुल्ला और नुवारा एलिया में लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं, जिससे वहां रहने वाले परिवारों को बहुत मुश्किल हो रही है। कई घर मिट्टी में दब गए हैं, और कई गांव कट गए हैं। बाढ़ की वजह से इन दो ज़िलों में सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है।
सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया
लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए, एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने ऐलान किया है कि सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। नदियों और तालाबों में पानी का लेवल खतरनाक रूप से बढ़ गया है, इसलिए लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। सड़कें खराब, रेलवे बाधित
लैंडस्लाइड और बाढ़ की वजह से कई मेन सड़कें बंद हो गई हैं। कुछ जगहों पर रेलवे ट्रैक पर मलबा जमा हो गया है, जिससे कई ट्रेनों को रोकना पड़ा है। राजधानी कोलंबो और दूर-दराज के जिलों के बीच ट्रैफिक लगभग रुक गया है।
एयर फोर्स और नेवी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं
छतों पर फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला जा रहा है। नेवी की टीमें बाढ़ के पानी में फंसे परिवारों को नावों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही हैं। कई गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखना पड़ रहा है।
कार बहने से तीन लोगों की मौत
पूर्वी जिले अम्पारा में एक कार तेज बहाव की वजह से नदी में गिर गई। रेस्क्यू करने वाले पहुंचे, लेकिन अंदर मौजूद तीन लोगों को नहीं बचाया जा सका। इस घटना से बाढ़ की गंभीरता को लेकर लोगों का डर और बढ़ गया है।
अगले दो दिन बहुत अहम हैं
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश रुकने की उम्मीद नहीं है और अगले 48 घंटों में हालात और खराब हो सकते हैं। नए इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे ऊंची जगहों पर रहें और पूरी सावधानी बरतें।



