दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि राजधानी में बीजेपी का दबदबा कायम है। दिल्ली के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव में से बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में सिर्फ 3 सीटें मिली हैं तो वहीं कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर सिमट गई है। इन 12 सीटों पर हुए उपचुनाव में दो वार्डों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ये 2 वार्ड हैं नारायणा और शालीमार बाग। इसमें से एक सीट पर आप ने मुश्किल से जीत दर्ज की है तो वहीं दूसरी सीट पर बीजेपी को बंपर जीत मिली है।
सिर्फ 148 वोटों से जीती AAP
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजों में सबसे कम वोट से नारायणा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते। यहां AAP प्रत्याशी राजन अरोड़ा को 10423 वोट मिले। वहीं, दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चंद्रकांता शिवानी रहे। बीजेपी प्रत्याशी को 10275 वोट मिले और इस तरह जीत का अंतर सिर्फ 148 वोट रहा।
बीजेपी ने तोड़ा जीत का रिकॉर्ड
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजों में सबसे ज्यादा वोट से शालीमार बाग सीट पर बीजेपी पार्टी की उम्मीदवार जीतीं। यहां AAP प्रत्याशी बबीता राणा को 6742 वोट मिले। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अनीता जैन को 16843 वोट मिले और उन्होंने AAP प्रत्याशी को 10101 वोटों से रहा दिया।
AAP और BJP के बीच थी सीधी भिड़ंत
बता दें कि दिल्ली के इन 12 वार्डों पर हुए उपचुनाव को बेहद अहम माना जा रहा था। दरअसल, दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से यह पार्टी की पहली अग्नि परीक्षा थी। विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला चुनाव था, जहां AAP और बीजेपी के बीच सीधी भिड़ंत हुई थी। इस चुनाव में बीजेपी ने 50 फीसदी से ज्यादा सीटें जीत ली हैं।



