Home प्रदेश “बंगाल की धरती पर ‘बाबरी’ मस्जिद! बेलडांगा में 25 बीघा मस्जिद का...

“बंगाल की धरती पर ‘बाबरी’ मस्जिद! बेलडांगा में 25 बीघा मस्जिद का शिलान्यास, मैदान में 3 लाख की भीड़!”

1
0

कोलकाता : मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में अंततः बाबरी मस्जिद का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हो गया है। तृणमूल के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के आह्वान पर राज्य के विभिन्न हिस्सों, साथ ही देश के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग, धर्मगुरु और काजी मरादिघी मोड़ के विशाल मैदान में जुटे हैं।

हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बावजूद पूरे इलाके को अभेद्य सुरक्षा घेरे में बदल दिया गया है।

भारी बजट और विशाल आयोजन: आयोजकों के दावे के अनुसार, इस शिलान्यास समारोह का बजट लगभग 6-7 करोड़ रुपये है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुल मिलाकर लगभग 60-70 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें मंच निर्माण पर 10 लाख रुपये और भोजन व्यवस्था पर करीब 30 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। मेहमानों के लिए 7 कैटरिंग एजेंसियों द्वारा 40,000 ‘शाही बिरयानी’ तैयार की जा रही है। मैदान में 2 से 3 हजार स्वयंसेवक (वॉलंटियर्स) तैनात हैं। हुमायूं कबीर का अनुमान है कि 25 बीघा जमीन पर मस्जिद के शिलान्यास के लिए लगभग 3 लाख लोग इकट्ठा होंगे।

शनिवार का भव्य कार्यक्रम:

  • सुबह 8 बजे: अतिथियों का आगमन। सऊदी अरब के दो काजियों का काफिला मैदान में पहुंचा।
  • सुबह 10 बजे: कुरान पाठ।
  • दोपहर 12 बजे: शिलान्यास का मुख्य समारोह।
  • दोपहर 2 बजे: भोजन (लंच) का कार्यक्रम शुरू।
  • शाम 4 बजे: मैदान खाली करने का निर्देश है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिलान्यास की अनुमति देते समय कड़ी सुरक्षा का निर्देश दिया था। इस निर्देश का पालन करते हुए, लगभग 3 हजार पुलिसकर्मियों को मैदान में तैनात किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने और निगरानी रखने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (QRT), रैफ (RAF), विलेज पुलिस और महिला कांस्टेबल मौजूद हैं। जिला पुलिस के अनुसार, सुरक्षा की जिम्मेदारी दो पुलिस अधीक्षक (SP) रैंक के अधिकारियों, 30 DSP, 100 इंस्पेक्टर, 200 सब-इंस्पेक्टर/ASI और 30 खुफिया विभाग (इंटेलिजेंस) के अधिकारियों को सौंपी गई है। शुक्रवार देर रात तक मंच निर्माण का काम और अंतिम तैयारियां जारी रहीं।

हुमायूं का दावा और भविष्य की योजना:

हुमायूं कबीर ने कहा कि कई ‘झूठी अफवाहों और बाधाओं’ को पार करने के बाद आखिरकार शिलान्यास हो रहा है। 25 बीघा जमीन पर बनने वाली इस मस्जिद में एक स्कूल और चिकित्सा केंद्र भी शामिल होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक नेक दिल मुस्लिम व्यक्ति इस मस्जिद निर्माण के लिए 80 करोड़ रुपये का दान देंगे।