Home छत्तीसगढ़ सड़क सुरक्षा माह : छठवें दिन ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को यातायात...

सड़क सुरक्षा माह : छठवें दिन ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की दी गई समझाइश

6
0

राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा माह के छठवें दिन राजनांदगांव यातायात पुलिस द्वारा ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की समझाइश दी गई।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में, प्रशिक्षु आईपीएस एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन तथा प्रभारी यातायात निरीक्षक नवरतन कश्यप के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस की टीम ने शहर के नया बस स्टैंड चौक, महावीर चौक, रेलवे ऑटो स्टैंड एवं पुराना बस स्टैंड में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को यातायात जनजागरूकता पाम्पलेट वितरित किए।
इस दौरान चालकों को सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं मुआवजा योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति को शासन की ओर से सम्मान पत्र और प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। अभियान के तहत लगभग 100 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया।
राजनांदगांव यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं तथा नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें।
यातायात पुलिस ने बताया कि यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।