Home छत्तीसगढ़ ग्राम कोलिहापुरी में आयुष चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 518 रोगी हुए...

ग्राम कोलिहापुरी में आयुष चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 518 रोगी हुए लाभान्वित

5
0

राजनांदगांव। आयुष विभाग द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलिहापुरी में विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आयुर्वेद, होम्योपैथी और राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था।

शिविर में कुल 518 रोगियों ने लाभ उठाया, जिसमें 62 रोगियों की ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच कर उन्हें आहार-विहार और आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। शिविर में गैर-संक्रामक रोगों के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, योग, प्राणायाम, दिनचर्या, ऋतुचर्या तथा स्वर्णप्राशन के महत्व पर भी चर्चा की गई।

चिकित्सा शिविर में नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया और 128 बच्चों का स्वर्णप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। यह संस्कार बच्चों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री मदन देवांगन भी उपस्थित रहे। शिविर में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. हर्ष साहू, डॉ. शोबी खान, डॉ. वंदना डकहा, होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कल्चुरी, आयुष चिकित्सक डॉ. अनमोल गुप्ता, योग चिकित्सक डॉ. स्नेहा देशमुख सहित अन्य कई विशेषज्ञ चिकित्सकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

शिविर में ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया। ग्राम कोलिहापुरी में आयोजित यह आयुष चिकित्सा शिविर स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है।