राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र बरगा पहुंचे और वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आपदा मित्र युवाओं से मुलाकात की। कलेक्टर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से अपने कौशल का विकास करें और आपदाओं के समय स्वयंसेवक के रूप में आगे बढ़कर समाज की मदद करें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक आपदा से बचाव के उपाय पहुंचाएं।
कलेक्टर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और जिला सेनानी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण प्रभावी ढंग से दें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार जिले में कुल 800 युवा (एनएसएस, एनवायकेएस, एनसीसी, बीएसजी) आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले और दूसरे चरण में 200 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तृतीय चरण का प्रशिक्षण 6 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र बरगा में 125 युवाओं को दिया जा रहा है।
यह पहल जिले में आपदा प्रबंधन और तत्काल प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।



