Home छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री और परिवहन में 6...

डोंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री और परिवहन में 6 आरोपी गिरफ्तार

8
0

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अलग-अलग प्रकरणों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस ने 141 पाव सीजी अंग्रेजी शराब, 25.02 बल्क लीटर शराब और शराब तस्करी में प्रयुक्त 4 दोपहिया वाहनों को जब्त किया। इन सभी की कुल कीमत ₹68,120 बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक और एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुजाम के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष जायसवाल ने अपने स्टाफ के साथ अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर नकेल कसने के लिए गश्त और निगरानी बढ़ा दी थी।

गिरफ्तार हुए आरोपी और बरामदगी
प्रकरण क्रमांक 13/2026

आरोपी: डोमेश्वर सिन्हा (38 वर्ष), मुदगांव

जप्ती: 40 पाव सीजी अंग्रेजी शराब (7.2 लीटर), 1 होंडा एक्टिवा मोटरसाइकिल

कुल कीमत: ₹14,800
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

प्रकरण क्रमांक 14/2026

आरोपी: तोषण राम वर्मा (32 वर्ष) और संगलू राम पनडोरा (46 वर्ष), मुंडेरी

जप्ती: 32 पाव सीजी अंग्रेजी शराब (5.76 लीटर), 1 बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल

कुल कीमत: ₹13,840
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण क्रमांक 15/2026

आरोपी: सुमन विश्वकर्मा (35 वर्ष), ग्राम मेढ़ा

जप्ती: 29 पाव सीजी अंग्रेजी शराब (5.22 लीटर), 1 सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

कुल कीमत: ₹13,840
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

प्रकरण क्रमांक 16/2026

आरोपी: घनश्याम यादव (30 वर्ष) और राजू नेताम (23 वर्ष), तुमड़ीबोड़

जप्ती: 30 पाव सीजी अंग्रेजी शराब (5.4 लीटर), 1 होंडा साइन मोटरसाइकिल

कुल कीमत: ₹23,600
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

प्रकरण क्रमांक 17/2026

आरोपी: कौशल साहू (35 वर्ष), ग्राम भोथली

जप्ती: 10 पाव सीजी अंग्रेजी शराब (1.8 लीटर), ₹200 बिक्री रकम

कुल कीमत: ₹1,400
आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

कुल जप्ती
जप्त शराब: 141 पाव सीजी अंग्रेजी शराब (25.02 लीटर), कीमत ₹17,920

जप्त वाहन: 4 दोपहिया वाहन, कीमत ₹50,000

कुल जप्ती: ₹68,120

पुलिस का सतर्क अभियान
पुलिस ने डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए लगातार गश्त, पेट्रोलिंग और नाकाबंदी की कार्रवाई जारी रखी है। होटल, ढाबों और अन्य संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की जा रही है और अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

इस अभियान में निरीक्षक संतोष कुमार जायसवाल, उप निरीक्षक रोहित खुंटे, आरक्षक अनिल गहिने, मजीब रहमान कुरैशी, संजय चौधरी, प्रदीप प्रसाद, किशन चंद्रा, युगेंद्र देशमुख, अशोक यादव, मिलन वाल्टर, लीलाधर मंडलोई, अजय पाटले, चिंता दिवान, कमल केवट, हरदयाल सिंह और चोवा नेताम की सराहनीय भूमिका रही।