छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर
छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों में भी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं धमतरी जिले की बात की जाए तो धमतरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां सुबह और रात का तापमान लगभग 10.4 सेल्सियस दर्ज किया गया. जिससे लोग गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं.
लोगों का कहना है कि जिले में काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है… लेकिन नगर निगम के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है. इस ठंड में चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए. लोगों ने बताया कि वो स्वयं से ही लकड़ी, पेपर इकट्ठा करके आग जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं.
ठंड इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग घर से भी बाहर कम निकल रहे हैं.. इधर, नगरी सिहावा क्षेत्र के वनांचल इलाके में कोहरा भी देखने को मिल रहा है. लोग अपनी गाड़ियों के हेडलाइट चालू करके सफर कर रहे हैं. हालांकि कोहरे के कारण यहां कई हादसे भी हो चुके हैं.
अलाव के सहारे बैठे लोग
सूरजपुर में ठंड का सितम जारी है. सुबह के वक्त यहां का न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की गई, जिससे सुबह काम पर जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो शीतलहर और ठंड अभी कुछ दिन और रहने की संभावना है



