Home छत्तीसगढ़ आम जगह चाकू लहराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बसंतपुर पुलिस की त्वरित...

आम जगह चाकू लहराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बसंतपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

5
0

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर क्षेत्र में आम जनता को भयभीत करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में थाना बसंतपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में 12 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि उत्तम पारेख मोहारा ओवरब्रिज के नीचे तथा अजय ढीमर उर्फ जुग्गा मोहारा बायपास लखोली रोड पर हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डरा-धमका रहे हैं। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तम पारेख (26) निवासी संजय नगर लखोली, थाना सिटी कोतवाली तथा अजय ढीमर उर्फ जुग्गा (28) निवासी लखोली, थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू जब्त किया है। अजय ढीमर के खिलाफ थाना अर्जुन्दा, जिला बालोद में आबकारी एक्ट का एक प्रकरण पहले से दर्ज होना भी सामने आया है।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 23/26 एवं 24/26, धारा 25 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की। इसके बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल वारंट मिलने पर उन्हें जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन देशमुख, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू, आरक्षक अतहर अली, रूपेंद्र वर्मा, आशीष मानिकपुरी एवं जामिन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी सतत जारी रहेगी।