राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने लखोली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 और 36 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय वार्डवासियों से मुलाकात कर पानी, सफाई और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
महापौर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि ग्रामीण वार्डों में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए, ताकि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हो सके। उन्होंने सघन बस्ती में साफ-सफाई और पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने के साथ ही नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही वार्डवासियों से भी अपील की कि वे अपने घरों के आस-पास सफाई रखें और कचरा केवल स्वच्छता दीदी को ही सौंपें, न कि नालियों या अन्य स्थानों पर डालें।
वार्ड 35 के शीतला तालाब में जलकुंभी की सफाई की समस्या पर महापौर ने अधिकारियों को जलकुंभी हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शीतला मंदिर के आसपास भी सफाई बनाए रखने की बात की और तालाब में कचरा डालने से रोकने के लिए स्वास्थ्य अमले को सक्रिय करने की सलाह दी।
वार्ड 36 के निरीक्षण के दौरान महापौर ने साहू अपार्टमेंट के पास पानी की निकासी के लिए नाली बनाने और सड़क निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने उप अभियंता श्रीमती रीतू श्रीवास्तव को स्टीमेंट बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सेठी नगर के शौचालय की मरम्मत कराने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया।
आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि शौचालय की मरम्मत के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण करें और किसी भी समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए।
पेयजल आपूर्ति में असुविधा
महापौर के निर्देश पर ग्रीष्मऋतु में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टांकाघर नया टंकी (क्षमता 40 लाख लीटर) की सफाई कराई जा रही है। सफाई के कारण 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को शाम के समय पेयजल आपूर्ति में बाधा आएगी।
नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि सफाई कार्य के चलते टंकी नहीं भर पाएगी, जिससे रायपुर नाका, रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी, जय स्तंभ रोड, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड, कैलाश नगर, और मठपारा जैसे क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
आयुक्त ने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की और बताया कि 15 जनवरी को सुबह पेयजल आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।



