Home छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ में ऑटो चालक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगढ़ में ऑटो चालक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

6
0

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ बस स्टैंड के पास 3 जनवरी 2026 को हुए ऑटो चालक पर चाकू से हमले का आरोपी मनीष गेडाम को पुलिस ने 14 जून 2026 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना किराए को लेकर हुए विवाद में हुई थी।
पुलिस के अनुसार रविदास नगर निवासी ऑटो चालक दिनेश कुर्रे अपने ऑटो में सवारी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान चंद्रपुर (महाराष्ट्र) निवासी मनीष गेडाम (26) चिचोला जाने के लिए ऑटो में बैठा और 100 रुपये किराया देने की जिद करने लगा। मना करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए आवेश में आ गया और अपने पास रखे चाकू से दिनेश के कमर पर वार कर उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ केशरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष जायसवाल ने अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार प्रयास के बाद आरोपी मनीष गेडाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 118 (1), 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक संतोष जायसवाल, उप निरीक्षक रोहित खूंटे, आरक्षक अजय पाटले, दीपेश, हीरा सिंह दीवान, किशन कुमार चंद्रा और लीलाधर मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही।