छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक उत्तर क्षेत्र के एक-दो इलाकों में शीत लहर की संभावना है. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. अंबिकापुर में सबसे कम 4.6°C तापमान दर्ज किया गया, जबकि मौसम शुष्क बना हुआ है. रायपुर में 15 जनवरी को धुंध छाए रहने और तापमान सामान्य रहने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में ठंड का असर एक बार फिर तेज़ होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना है. हालांकि पूरे प्रदेश में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.
मौसम का ताज़ा हाल
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहा. अधिकतम तापमान सबसे अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा. ठंडी हवाओं के चलते उत्तर छत्तीसगढ़ के इलाकों में सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है.
शीत लहर को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो पॉकेट में शीत लहर की स्थिति बन सकती है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.



