बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों की चल रही मतगणना के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चुनावी प्रक्रिया में जनता का विश्वास कम हो रहा है. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बार बार वोट चोरी का आरोप लगाते है. राहुल फिजुल बात करते है. लोगों ने सही तरीके से स्याही लगाया था.
बता दें राहुल ने मुंबई मिरर का एक आर्टिकल शेयर किया जिसमें न मिटने वाली स्याही के हल्के पड़ने को लेकर मतदाताओं की चिंताओं को उजागर किया गया था. X पर एक पोस्ट में, कांग्रेस नेता ने कहा, ‘चुनाव आयोग द्वारा नागरिकों को गुमराह करना ही हमारे लोकतंत्र में विश्वास खत्म होने का कारण है. वोट चोरी एक राष्ट्र-विरोधी काम है.’
इस बीच, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों की मतगणना से मिल रहे शुरुआती रुझानों के अनुसार, पोस्टल बैलेट की गिनती से मिल रहे शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना महायुति गठबंधन लगभग 52 वार्डों में आगे चल रहा है.



