Home छत्तीसगढ़ जिला चिकित्सालय में आयुष विंग से नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ

जिला चिकित्सालय में आयुष विंग से नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ

5
0

राजनांदगांव। आयुष विभाग के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में आयुष विंग का संचालन जारी है। जिलेवासियों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से आयुष विंग विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां चला रहा है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा ने बताया कि विंग में वात, पित्त और कफ से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए आधुनिक संसाधनों के साथ पंचकर्म चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही ओपीडी सेवा के माध्यम से मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श और औषधियां भी दी जा रही हैं।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आस्था मूक-बधिर विद्यालय में प्रतिमाह नियमित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में बच्चों का शारीरिक परीक्षण किया जाता है और आयुर्वेदिक पद्धति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए परामर्श एवं औषधियां वितरित की जाती हैं।

राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत स्वस्थ संतति और मातृ स्वास्थ्य सुरक्षा, गंभीर और असाध्य रोगों के पीड़ितों के दर्द निवारण, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु स्क्रीनिंग और उपचार, वृद्धावस्था जनित जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द के लिए विशेष पंचकर्म एवं औषधि चिकित्सा जैसी सेवाएं भी संचालित की जा रही हैं।

इन कार्यक्रमों से प्रतिमाह बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर समीक्षा भी की जाती है।