Home समाचार “ITI पास युवाओं के लिए खुशखबरी, MPESB में 1120 ट्रेनिंग ऑफिसर की...

“ITI पास युवाओं के लिए खुशखबरी, MPESB में 1120 ट्रेनिंग ऑफिसर की भर्ती;”

5
0

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1120 पद भरे जाएंगे. ये पद अलग-अलग ट्रेड और विषयों के लिए तय किए गए हैं. तकनीकी और नॉन-टेक्निकल दोनों तरह के पद शामिल हैं. उम्मीदवार अपनी योग्यता और ट्रेड के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT) होना चाहिए. कुछ पदों के लिए डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र माने गए हैं.

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. SC/ST/OBC और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक हो सकती है.

MPESB ITI ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती में चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए किया जाएगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी,इसमें सफल उम्मीदवारों को आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन मेरिट के आधार पर होगा.

चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग ऑफिसर पद पर 32,800 रुपये से 10,3600 रुपये प्रति माह तक वेतन मिल सकता है. इसके साथ महंगाई भत्ता, HRA और अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जाएगी.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें,फॉर्म सबमिट करें.