Home छत्तीसगढ़ Free Coaching Centre: छत्तीसगढ़ में फ्री कोचिंग सेंटर, युवा अब कर सकते हैं...

Free Coaching Centre: छत्तीसगढ़ में फ्री कोचिंग सेंटर, युवा अब कर सकते हैं बिना खर्च रेलवे-SSC की तैयारी, सफलता अब होगी आसान…

5
0

राजधानी रायपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है. रायपुर स्थित अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में बैंक, रेलवे, एसएससी और छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. यह सुविधा राजीव युवा उत्थान योजना के तहत शुरू की गई है. पात्र अभ्यर्थी 22 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.

राजीव युवा उत्थान योजना के तहत अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है. इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. आवेदन अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर रायपुर या कलेक्टर परिसर रायपुर स्थित आदिवासी विकास कार्यालय में कार्यालयीन समय पर जमा किया जा सकता है.

योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कुल 100 सीटें निर्धारित की गई हैं. इनमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीटें शामिल हैं.

योजना में महिला अभ्यर्थियों को विशेष प्राथमिकता दी गई है. प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.

कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान हर महीने ₹1000 की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी. कोचिंग पूरी तरह निशुल्क होगी. विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

आवेदन के लिए अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है. उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए और स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना जरूरी है. शासकीय सेवा में कार्यरत व्यक्ति इस योजना के पात्र नहीं होंगे. अभ्यर्थी या उसके माता-पिता की वार्षिक आय ₹3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन के समय शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य होगी.