राजनांदगांव। नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री और राशन दुकानों में अनियमितताओं के खिलाफ अजीत जोगी युवा मोर्चा ने फूड ऑफिसर और फूड ड्रग इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा ने नकली पनीर, दूध सहित अन्य खाद्य पदार्थों की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम के निर्देश पर युवा शहर जिलाध्यक्ष बिलाल सोलिन खान के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। बिलाल ने कहा कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में खुलेआम नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कई राशन दुकानें समय पर नहीं खुलतीं और वितरण में गड़बड़ियां की जा रही हैं। मोर्चा ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ जांच कर लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।
बिलाल सोलिन खान ने कहा कि यदि जल्द ही जांच कर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर जिला महासचिव ऋषभ रामटेके, शहर अध्यक्ष अकलतरा अंकू पांडे, मुकेश साहू, अजय मार्कण्डेय, साहिल खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।



