Home छत्तीसगढ़ महावीर चौक में विधायक इंद्रशाह मंडावी का जन्मदिन उत्साह व धूमधाम से...

महावीर चौक में विधायक इंद्रशाह मंडावी का जन्मदिन उत्साह व धूमधाम से मनाया गया : आसिफ

3
0

राजनांदगांव। मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक इंद्रशाह मंडावी का जन्मदिन राजनांदगांव शहर के महावीर चौक में पूरे उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता आसिफ अली के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों द्वारा ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक इंद्रशाह मंडावी के स्वागत से हुई, जहां उन्हें फूलमालाएं पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं कुलबीर सिंह छाबड़ा, हेमा देशमुख, संतोष पिल्ले, श्रीकिशन खंडेलवाल, रूपेश दुबे, कमलजीत सिंह पिंटू, शारदा तिवारी, सुदेश देशमुख, रमेश डाकलिया, विवेक वासनिक, अशोक फडणवीस, थानेश्वर पाटिला, झम्मन देवांगन, एजाजउर रहमान, नारायण यादव, मन्ना यादव, रूबी गरचा, सूर्यकांत जैन आदि वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित में मंच पर केक कटवाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों ने तालियों और जयकारों के साथ विधायक के प्रति अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया। जन्मदिन की खुशियां साझा करते हुए आसपास उपस्थित नागरिकों एवं राहगीरों को मिठाइयां वितरित की गईं।
इस अवसर पर आसिफ अली ने कहा कि विधायक इंद्रशाह मंडावी सरल स्वभाव, मजबूत नेतृत्व और जनहित के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मोहला-मानपुर सहित आदिवासी एवं ग्रामीण अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार संघर्ष किया है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और आम जनता की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का कार्य विधायक द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
आयोजन में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने विधायक के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर जनसेवा की कामना करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र आगे भी विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस दौरान मुख्य रूप से अमित चंद्रवंशी, पार्षद छोटेलाल रामटेके, शकील रिजवी, मानव देशमुख, सुनील रामटेके, गामेन्द्र नेताम, मनीष साहू, इशाक खान, विशु अजमानी, चेतन सिन्हा, विजय यादव, राधे यादव, हनीफ खान, हितेश गोन्नाडे, निरंजन पासवान, राहुल देवांगन, विशाल गढ़े, परस लहरे, गोपी टंडन, कृष्णा मेश्राम, प्रदीप यादव, शेख अनीस, शैलेश ठावरे, मोहनीश गेडाम, तोकेश साहू, नरेंद्र सिन्हा, प्रमोद सोनटेके, हिमांशु बंजारे, बंटी यादव, कमलेश मेश्राम, जानू खान, मोहम्मद रफीक, प्रियांश मेश्राम, देवेंद्र कलिहारी, डॉ. चंचल देवांगन, सलीम खान, सौरभ देवांगन, शाकिर खान, इंसार खान, रफीक मनिहार, रेहान खान, शहजाद गोरी, सीमा चौरसिया, सतीश चौरसिया, शादाब अली, भूपेंद्र साहू, दानी रगड़े, गोलू विश्वकर्मा, अरविंद साहू, द्वारका यादव, अभी गुप्ता, हर्षिल भिलावे, लल्लू सिन्हा, धीरज रामटेके, महेश यादव, गोलू कुलदीप, संजय साहू, शेख नबी, नीलेंद्र साहू, परवेज खान, दिनेश मानकर, फैजान खान, रजत खांडेकर, मतीन खान, मुश्ताक शेख, खोमन लाल साहू, पन्ना साहू, सूरज पासवान, दिव्यांश साहू आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक, युवा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक के प्रति अपना समर्थन और आशीर्वाद व्यक्त किया।
उक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु उदय मिश्रा ने दी।