Home छत्तीसगढ़ भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में नगर निगम में वेतन संकट :...

भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में नगर निगम में वेतन संकट : कांग्रेस

4
0

राजनांदगांव। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में नगर निगम राजनांदगांव का दिवालिया निकल रहा है। जिला शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि सफाई मजूदरों को सात महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। सफाई ठेकेदारों की मनमानी से तीन साल से ईपीएफ नहीं डाला जा रहा है। और तो और मजदूरों को कलेक्‍टर दर से कही कम वेतन भुगतान हो रहा है। तीन-पांच साल पुराने अनुकंपा नियुक्ति के मामले भी अब तक अटके हुए हैं।

इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे सफाई मजदूरों की मांगों को लेकर जिला शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने निगम प्रशासन के सामने कड़ी नाराजगी जाहिर की। कांग्रेस के दबाव बनाने के बाद निगम प्रशासन ने मजदूरों को तत्‍काल तीन माह का वेतन भुगतान के साथ ही अन्‍य मांगों को लेकर भी आश्‍वस्‍त किया। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के हस्‍तक्षेप के बाद सफाई कर्मियों से जुड़ा मामला सुलझा और हड़ताल समाप्‍त हुई।

मुदलियार ने कहा कि गरीब तबके के लोगों के घरों में चूल्‍हा नहीं जल पा रहा है और स्‍थानीय विधायक डॉ रमन सिंह, महापौर मधुसूदन यादव उदासिन रवैया अपना रहे हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास-रोजगार का वायदा छल साबित हो रहा है। निगम की माली हालत सुधारने किसी तरह के प्रयास नहीं किये जा रहे हैं जिसका असर निगम में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्‍ले ने कहा कि शहर को स्‍वच्‍छ बनाए रखने का दायित्‍व निभा रहे सफाई कर्मियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया बार बार दोहराया जा रहा है। एक ओर तो स्‍वच्‍छता दिवस पर इनका सम्‍मान करने का ढोंग किया जाता है दूसरी ओर इनकी आजिविका पर खेल चल रहा है।

सोमवार को प्रदर्शनरत मजदूरों के साथ जिला शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष मुदलियार ने आयुक्‍त अतुल विश्‍वकर्मा ने मुलाकात की और तत्‍काल बकाया भुगतान देने की मांग की। उन्‍होंने कर्मियों के ईपीएफ भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति के अटके मामले, कलेक्‍टर दर पर मजदूरी और अन्‍य सुविधाएं भी मुहैया कराने की मांग रखी।

कांग्रेस के तीखे विरोध के बाद आयुक्‍त ने तत्‍काल सफाई कर्मियों को तीन महीने का वेतन जारी करने की बात कही। इसके अतिरिक्‍त बकाया वेतन का मार्च तक भुगतान, ईपीएफ की राशि डालने कड़े निर्देश जारी करने, अतिरिक्‍त कलेक्‍टर दर पर भुगतान की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित किए जाने और अनुकंपा नियुक्ति के अटके मामलों को जल्‍द सुलझाए जाने पर भी आश्‍वस्‍त किया गया है। इस दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष मुदलियार के साथ नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्‍ले, पार्षद युवराज भारती, मुकेश साहू, राजिक सोलंकी, गोलू महानंद, राकेश चंद्राकर, गोलू नायक सहित अन्‍य मौजूद थे।