राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के दिशा-निर्देशन में सुरगी पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध की रोकथाम हेतु एक सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 51, हल्दी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वार्डवासियों को धमकाने और वाद-विवाद करने की शिकायत प्राप्त हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें यह बात सामने आई कि आरोपियों ने वार्डवासियों को पुलिस में शिकायत करने पर आक्रोश व्यक्त किया और शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की। इससे कानून व्यवस्था के बिगड़ने और संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना पैदा हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने ताम्रध्वज निषाद (27 वर्ष) और रूपेश निषाद (38 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 51, हल्दी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई और उनके खिलाफ धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा तैयार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय से जेल वारंट जारी होने पर दोनों आरोपियों को जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रखी जाएगी, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।



