राजनांदगांव। जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव और बालको मेडिकल सेंटर, नया रायपुर के संयुक्त प्रयास से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री में सुरक्षा चक्र के तहत निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। शिविर प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा।
शिविर के पहले दिन कैंसर विशेषज्ञों ने 354 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया। साथ ही, 56 महिलाओं की पैप स्मीयर टेस्ट और 34 महिलाओं की मैमोग्राफी स्क्रीनिंग की गई।
सुरक्षा चक्र के तहत आयोजित इस शिविर में मेमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी), स्त्री रोग संबंधित परीक्षण (पेप स्मीयर) सहित अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पटेल, डॉ. पलक अग्रवाल, डॉ. दिवाकर पाण्डेय, डॉ. मीना आर्मो, डॉ. सुनिता मेश्राम सहित अन्य चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सलाह दे रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कैंसर के सामान्य लक्षणों को लेकर लोगों को सचेत किया है, जिनमें स्तन में गांठ, मुंह में बदलाव, आवाज में भारीपन, निगलने में कठिनाई, लगातार खांसी, सिरदर्द, शरीर में दर्द, ठीक न होने वाले घाव, बार-बार बुखार, संक्रमण, खून की कमी, सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया, त्वचा में बदलाव, वजन में बिना कारण कमी, मल या मूत्र त्याग की आदतों में बदलाव, मासिक धर्म चक्र में बदलाव और पेट के निचले हिस्से में दर्द शामिल हैं। इस प्रकार के लक्षण दिखने पर लोग शिविर में आकर अपनी जांच करा सकते हैं।
शिविर में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन पर भी जानकारी दी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, एचपीवी संक्रमण सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण बनता है और एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के खतरे को टालने में मददगार साबित हो सकती है। यह वैक्सीन 9 से 45 वर्ष की उम्र की महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षा प्रदान करती है, साथ ही यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) और गर्भाशय कैंसर से बचाव भी करती है।
शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9098118682 और 8282824444 पर संपर्क किया जा सकता है।



