Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी नागरिकों की समस्याएं, प्राथमिकता के साथ निराकरण...

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी नागरिकों की समस्याएं, प्राथमिकता के साथ निराकरण के दिए निर्देश

6
0

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले भर से पहुंचे नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते समय उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाए।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन में आने वाले नागरिकों को उम्मीद रहती है कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा, इसलिए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, आधार कार्ड बनवाने, सीमांकन, अतिक्रमण हटाने, पट्टा, भू-अर्जन समेत अन्य शासकीय योजनाओं से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए।

कलेक्टर ने इन आवेदनों का अवलोकन किया और संबंधित विभागों को नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।