Home छत्तीसगढ़ आज का मौसम: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी सर्दी, ठंडी होंगी रातें, यहां...

आज का मौसम: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी सर्दी, ठंडी होंगी रातें, यहां गिरेगा तापमान; जानिए लेटेस्ट अपडेट…

2
0

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1–2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, इसके बाद तापमान 2–3 डिग्री बढ़ सकता है. प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और बारिश के कोई आसार नहीं हैं. दुर्ग में सबसे अधिक 32.2°C तापमान दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर और जगदलपुर में सबसे कम 11.1°C रहा.

छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सुबह और रात की ठंड में इजाफा होगा. इसके बाद मौसम का रुख बदलते हुए तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और किसी भी जिले में बारिश के आसार नहीं हैं. राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है.

प्रदेश में मौसम शुष्क, बारिश की कोई संभावना नहीं
बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा. कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी प्रदेश में सूखे मौसम की स्थिति बनी रहेगी.

दुर्ग में सबसे ज्यादा गर्मी, अंबिकापुरजगदलपुर में ज्यादा ठंड
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया, जिससे दिन के समय हल्की गर्मी महसूस की गई. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर और जगदलपुर में दर्ज किया गया, जहां ठंड का असर ज्यादा देखा गया.

पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम का असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो द्रोणिका के रूप में 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके साथ ही उत्तर भारत में उपोष्णकटिबंधीय पछुआ जेट स्ट्रीम का प्रभाव बना हुआ है, जिसकी तेज हवाएं लगभग 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 130 समुद्री मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.

कल भी शुष्क रहेगा मौसम, कोई चेतावनी जारी नहीं
मौसम विभाग ने कल के लिए प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है. किसी भी प्रकार की मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है.

आने वाले दिनों का मौसम रुझान
अगले दो दिनों के बाद भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

रायपुर में धुंध के आसार, तापमान रहेगा सामान्य
राजधानी रायपुर में 21 जनवरी को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान लगभग 31°C और न्यूनतम तापमान लगभग 14°C रहने का अनुमान है.