छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. एग्जाम 16 मार्च के आयोजित किए जाएंगे. ऐसे में यहां देखें टाइम टेबल.
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने 5वीं और 8वीं बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ में 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से परीक्षा शुरू होगी, जबकि 8वीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च से आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूल के परीक्षार्थी शामिल होंगे. हालांकि सी.बी.एस.ई. और आई.सी.एस.ई. के परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे.
कितने बजे से आयोजित होगी 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा
कक्षा 5वीं की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से सुबह 11.00 बजे तक रहेगा. वहीं 8वीं कक्षा की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होगा.
5वीं कक्षा में 50 और 8वीं बोर्ड परीक्षा 100 अंक के होंगे
कक्षा 5वीं में कुल 50 अंक के परीक्षा होंगे, जिसमें लिखित परीक्षा 40 अंक और प्रायोजना कार्य 10 अंक के होंगे. वहीं कक्षा 8वीं में कुल अंक 100 के परीक्षा आयोजित किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा 80 अंक और प्रायोजना कार्य 20 अंक के होंगे.
यहां देखें कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
टाइम टेबल जारी
जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 5वीं और 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा में राज्य के समस्त शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध अशासकीय गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों (हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थी अनिवार्य रूप से सम्मिलित होंगे. सी.बी.एस.ई. और आई.सी.एस.ई. से संबद्ध गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय इसमें शामिल नहीं होंगे.

![]_ copy](https://centralindianews.in/wp-content/uploads/2026/01/copy-640x360.jpg)


