मोहला। कोहका पुलिस ने अवैध धान परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 जनवरी की रात को नाकेबंदी के दौरान 100 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। पुलिस ने एक मेटाडोर को रोककर उसमें से 250 कट्टे धान बरामद किए, जिन्हें धनोरा (महाराष्ट्र) से मानपुर लाया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री विनोद कुमार मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र नेताम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। रात्री के समय थाना के सामने एमसीपी (नाकेबंदी) लगाकर पुलिस ने वाहनों की सघन जांच शुरू की थी।
इस दौरान, मेटाडोर क्रमांक CG 04 MK 1529 को संदेह के आधार पर रोका गया और जांच में उसमें 250 कट्टे धान (कुल 100 क्विंटल) पाए गए। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि यह धान धनोरा (महाराष्ट्र) से मानपुर लाया जा रहा था।
अवैध धान परिवहन पाए जाने पर मौके पर विधिवत पंचनामा तैयार किया गया और वाहन सहित धान को सुरक्षा के लिए थाना कोहका में रखा गया। चूंकि यह मामला खाद्य विभाग से संबंधित है, पुलिस ने संबंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए कार्यवाही की अनुशंसा की है।
थाना कोहका पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध धान परिवहन के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगाई जा सके।



