Home छत्तीसगढ़ संस्कार सिटी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी, खुशी वैष्णव बनीं मिस फ्रेशर, निखिल...

संस्कार सिटी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी, खुशी वैष्णव बनीं मिस फ्रेशर, निखिल कुमार को मिला मिस्टर फ्रेशर का खिताब

5
0

राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय के शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी विद्यार्थियों के पुष्पगुच्छ एवं तालियों के साथ आत्मीय स्वागत से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य एवं विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे पूरा परिसर उत्साह और उमंग से सराबोर रहा।

महाविद्यालय की परंपरा के अनुसार इस वर्ष खुशी वैष्णव को मिस फ्रेशर तथा निखिल कुमार को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। दोनों को चयन की घोषणा के बाद उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों की सराहना की।

फ्रेशर पार्टी सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य, शिक्षकगण एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।