Home छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई : 4 आरोपी गिरफ्तार, 18.180 लीटर अवैध...

डोंगरगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई : 4 आरोपी गिरफ्तार, 18.180 लीटर अवैध शराब जप्त

4
0

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 18.180 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की। पुलिस ने तस्करी के लिए उपयोग किए गए 3 दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया। जप्त शराब की कीमत लगभग ₹9,060 और वाहनों की कीमत ₹1,60,000 आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी:

मोनू निर्मलकर (38) – कुम्हारपारा, डोंगरगढ़

मनीष साहू (26) – ग्राम अछोली, डोंगरगढ़

प्रकाश गोड़ (35) – खमतराई पथरा टोला, डोंगरगढ़

हेमलाल टंडन (39) – दर्राबांधा, ओपी चिचोला, थाना छुरिया

प्रमुख प्रकरण विवरण:

अपराध क्रमांक 37/2026: मोनू और मनीष को 5.220 लीटर देशी मसाला शराब के साथ पकड़ा गया। उनके पास एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। कुल जप्ती ₹52,900।

अपराध क्रमांक 38/2026: प्रकाश गोड़ के पास 5.760 लीटर शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। कुल जप्ती ₹32,960।

अपराध क्रमांक 39/2026: हेमलाल टंडन से 7.200 लीटर शराब और एक TVS Jupiter स्कूटी बरामद की गई। कुल जप्ती ₹83,200।

सभी आरोपियों को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक संतोष जायसवाल, उप निरीक्षक रोहित खुंटे, सहायक उप निरीक्षक अनिल गहिने और अन्य पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।