राजनांदगांव। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने शहर के प्रभात नगर और राजीव नगर क्षेत्रों में सफाई और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए संबंधित अमला और तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया।
शहर में प्रतिदिन निर्धारित समय में सफाई सुनिश्चित करने, कचरा नियमित रूप से उठाने और झिल्ली-पन्नी का दुरुपयोग रोकने के लिए आयुक्त ने कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि नाली या घर के पास कचरा डालने तथा मल-मूत्र सड़क में फैलाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। प्रभात नगर एसएलआरएम सेन्टर में कचरा पृथककरण और सेंटर की साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
राजीव नगर में नाला निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नाला सफाई करने और आसपास के लोगों को नाला में कचरा न डालने की समझाइश देने का निर्देश दिया। साथ ही, राजीव नगर सुलभ शौचालय में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने और स्वच्छता बनाए रखने का भी ध्यान रखने को कहा गया।
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने प्रभात नगर में चल रहे नाला निर्माण का जायजा लिया और तकनीकी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा में नाला निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले में पर्याप्त ढलान हो ताकि पानी आसानी से बह सके और बरसात में जलभराव की समस्या न आए। आयुक्त ने प्रतिदिन निर्माण कार्य की निगरानी करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस निरीक्षण से साफ-सफाई और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही शहरवासियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए गए हैं।



