Home छत्तीसगढ़ चिखली पुलिस ने वाद-विवाद कर अशांति फैलाने वाले दो बदमाशों पर की...

चिखली पुलिस ने वाद-विवाद कर अशांति फैलाने वाले दो बदमाशों पर की कार्रवाई

4
0

राजनांदगांव। क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिखली पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए दो असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही की गई।

23 जनवरी 2026 को चौकी चिखली में आम जनता की शिकायतों के आधार पर टीम गठित कर पेट्रोलिंग की गई। अभियान के दौरान शराब भट्ठी के सामने गाली-गलौच और वाद-विवाद कर शांति भंग करने वाले बदमाशों को चिन्हित किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:

अभिषेक यादव, पिता स्व. राजेश यादव, उम्र 19 साल, निवासी स्टेशनपारा डायमंड टेलर गली

रोहित मंडावी, पिता बलेश्वर मंडावी, उम्र 20 साल, निवासी स्टेशनपारा बुढ़ीमाई गली

दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई और उन्हें न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गांजा, शराब बिक्री, असामाजिक तत्व और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, म.प्र.आर. वंदना पटले, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, आर0 आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, चन्द्रकपूर आयाम, गोपाल पैकरा और चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका और सराहनीय योगदान रहा।