Home छत्तीसगढ़ मवेशी धर-पकड़ अभियान में 7 मवेशी पकड़े, काजी हाउस में 6 मवेशियों...

मवेशी धर-पकड़ अभियान में 7 मवेशी पकड़े, काजी हाउस में 6 मवेशियों की हुई नीलामी

2
0

राजनांदगांव। नगर निगम के मवेशी धर-पकड़ अभियान के तहत आज फिर 7 मवेशियों को पकड़ा गया। यह अभियान शहर में सुगम आवागमन सुनिश्चित करने और मवेशियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से लगातार चलाया जा रहा है।

आज की कार्रवाई में नगर निगम की टीम ने कमला कॉलेज रोड, आर.के. नगर, महावीर चौक, नया बस स्टैंड और लालबाग क्षेत्र से 7 घुमंतू मवेशियों को पकड़ा। इन मवेशियों को रेवाड़ीह कांजी हाउस में रखा गया है, जहां उन्हें मंड़ी से बचे फल और सब्जियों का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जाता है, जहां उनका इलाज भी कराया जाता है। बीमार मवेशियों को पिंजरापोल गौशाला में इलाज के लिए भेजा जाता है। इसके अलावा, मवेशी मालिकों से 570 रुपये का जुर्माना लिया जाता है, और मवेशी छोड़ने की अनुमति दी जाती है।

इसके अलावा, रेवाड़ीह और कन्हारपुरी काजी हाउस में रखे 6 मवेशियों की नीलामी भी की गई। नीलामी में गाय पालने के इच्छुक लोगों ने इन मवेशियों की खरीदी की।

नगर निगम आयुक्त ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें, ताकि सड़क पर दुर्घटनाओं से बचा जा सके और यातायात सुचारू बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

इस अभियान में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही, जिनके द्वारा चौक-चौराहों पर मवेशियों की निगरानी की जा रही है।