Home छत्तीसगढ़ नर्सिंग छात्रों के प्रदर्शन को जोगी कांग्रेस नेता समसुल का समर्थन, आयुष...

नर्सिंग छात्रों के प्रदर्शन को जोगी कांग्रेस नेता समसुल का समर्थन, आयुष विश्वविद्यालय का घेराव

2
0

राजनांदगांव। नया रायपुर स्थित आयुष विश्वविद्यालय में नर्सिंग छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का घेराव किया। नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नजीब अशरफ और प्रदेश सचिव अमित रॉय के नेतृत्व में प्रदेशभर से पहुंचे 300 से 400 छात्र-छात्राएं आंदोलन में शामिल हुए। प्रदर्शन को अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम ने समर्थन दिया।
छात्रों की प्रमुख मांगों में सेमेस्टर फॉर्म शुल्क 1500 रुपए करने, समय पर परीक्षा कराने के लिए तत्काल टाइम टेबल जारी करने, रिचेकिंग व रिटोटलिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन करने, सेमेस्टर परिणामों में सुधार तथा सभी कॉलेजों की प्रैक्टिकल फीस 300 रुपए निर्धारित करने की मांग शामिल थी। आंदोलन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रैक्टिकल फीस निःशुल्क करने और परीक्षा शुल्क 3100 रुपए से घटाकर 1500 रुपए करने पर सहमति दी।
जोगी कांग्रेस नेता शमसूल आलम ने बताया कि रैली के रूप में पहुंचे छात्रों को पुलिस ने मुख्य गेट पर रोक दिया। पुलिस के अनुरोध पर छात्र गेट पर ही बैठ गए और शांतिपूर्ण ढंग से भजन-कीर्तन करने लगे। काफी देर इंतजार के बाद जब कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और विश्वविद्यालय के गेट पर चढ़ गए। इसके बाद विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
छात्रों ने कॉलेजों की जांच के लिए एक समिति गठित करने और उसमें पासआउट छात्रों को प्रतिनिधि के रूप में शामिल करने की मांग भी रखी। इस पर कुलपति ने अगले दिन मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है।
प्रदर्शन में नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, अजीत जोगी युवा मोर्चा, एनएसयूआई अंबिकापुर के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इनमें कोंडागांव, अंबिकापुर, जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव सहित प्रदेश के कई जिलों से आए विद्यार्थी शामिल थे।
शमसूल आलम ने कहा कि शेष मांगों को लेकर जल्द ही नर्सिंग एसोसिएशन के साथ स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की जाएगी। वहीं छात्रवृत्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री से भी चर्चा की जाएगी।